इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर में स्थित आवास पर मंगलवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। ईडी की टीम इस वक्त कांग्रेस नेता के घर में मौजूद हैं और जांच पड़ताल कर रही हैं। हालांकि यह रेड क्यों मारी गई हैं इसके पीछे की जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन राजस्थान की राजधानी में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है, कांग्रेस के नेताओं की अगल-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास इस मकान में अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ रहते हैं।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह कार्रवाई चिट फंड मामले में की है, यह पचास हज़ार करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला है, जिसमें प्रताप सिंह की भूमिका बताई जा रही है, इस संबंध में प्रताप सिंह को पहले भी मिल ईडी का सम्मन मिल चुका है और घर पर रेड जारी हैं।
PC- jansatta
You may also like
वरुण धवन और डेविड धवन की नई कॉमेडी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू
Toll Tax: खत्म हो जाएगी टोल प्लाजा पर लगने वाली कतारें, जानिए क्या है 'एएनपीआर' सिस्टम
भारत और अमेरिका के बीच असैन्य परमाणु सहयोग में नई पहल
पाकिस्तानी के आर्मी चीफ़ ने हिंदुओं और कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसकी वहां और भारत में हो रही चर्चा
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला