अगली ख़बर
Newszop

वसुन्धरा राजे के बयान ने राजनीतिक गलियारों में बढाई हलचल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

Send Push

कई लोग बाहर से पतले हैं पर उनमें अंदरूनी चर्बी,जो ज़्यादा खतरनाक - वसुन्धरा राजे

जयपुर। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे अपने हालिया बयान से चर्चा में आ गई हैं, दरअसल, रविवार को एक पांच सितारा होटल में एक कार्यक्रम में पहुंची वसुंधरा राजे ने कहा कि कई लोग बाहर से पतले दिखते हैं लेकिन उनमें अंदरूनी चर्बी है जो सबसे ज़्यादा खतरनाक है।

हालांकि उन्होंने यह बात एनडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ.अम्बरीश मित्तल की पुस्तक ‘द वेट लॉस रिवोल्यूशन का विमोचन समारोह में कही, लेकिन लोग इसको राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं, उनका बयान सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अनुरूप दिया गया उनका एक संबोधन मात्र था लेकिन, राजनीतिक गलियारों में लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं, यह बयान सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोटापा दुनिया भर में महामारी का रूप लेता जा रहा है। इसलिए इसे रोकने का प्रयास सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अपना वजन हरगिज़ नहीं बढ़ने देती। इसके लिए नियमित व्यायाम, कीटो, एटकिंस, डैश इंटरमिटेंट फास्टिंग, जूस क्लेंज़ जैसी विधियाँ अपनाती हूँ।

उन्होंने कहा कि दुनिया में 1 अरब से अधिक लोग मोटापे से ग्रस्त हैं। 1975 के बाद यह आँकड़ा तीन गुना बढ़ा है। 40 % भारतीय वयस्क मोटापे के शिकार हैं।शोध बताते हैं कि लगभग 80% लोग वज़न घटाते हैं,लेकिन लापरवाही के कारण उनका वजन फिर बढ़ जाता है ।

भारत के लगभग 15% बच्चे अधिक वज़न वाले हैं। ।इसलिए स्कूलों में बच्चों को ख़ान-पान की शिक्षा देना आवश्यक है।जैसा जापान में होता है। मोटापा कैंसर समेत अनेक रोगों का जनक है। इस मौके पर किताब के सहलेखक शिवम विज भी मौजूद रहे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें