इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश की विदाई यानी मानसून विदा हो चुका हैं, लेकिन मेघ अभी भी बरस रहे है। राजस्थान में आगामी 3-4 दिन अच्छी बारिश होने के संकेत है। मौसम विभाग की माने तो जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5-6 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो 5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर के बाद तेज मेघगर्जन, 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना रहेगी। इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है, 6 अक्टूबर को वेदर सिस्टम का प्रभाव राज्य के कई हिस्सों में नजर आएगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाए चल सकती हैं और बारिश हो सकती है।
जारी रहेगी गतिविधियां
मौसम विभाग की माने तो जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के पूर्वी भागों में ऐसी ही गतिविधियां 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती हैं, 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
pc- punjabkesari.in
You may also like
शुभमन गिल से पहले 27 कप्तानों ने वनडे में मचाया टीम इंडिया के लिए बवाल, देखें रोहित शर्मा समेत सभी के आंकड़ों की पूरी लिस्ट
Creta को टक्कर देने आ रही है Renault-Nissan की SUV तिकड़ी, 7-Seater से बढ़ेगी टक्कर, जानें कब तक होगी लॉन्च
बरेली जाने से रोका गया, सपा सांसद इकरा हसन बोली - यूपी में अघोषित आपातकाल लागू
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 6 अक्टूबर को, पत्नी ने दी है याचिका
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक` एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा