इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज एक बार फिर से मौसम बदल गया है। जी हां सुबह से ही राजधानी जयपुर में बादल छाए हुए है, जिसके चलते आज राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुइ, वहीं जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों के लिए राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के अलावा 19 अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन सिस्टम धीरे-धीरे ओडिशा से होते हुए राजस्थान को पार कर अरब सागर की ओर बढ़ेगा, जिसके चलते राजस्थान में बारिश होगी, यह सिस्टम 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच सबसे अधिक प्रभावी रहेगा, इसके प्रभाव से राजधानी जयपुर सहित अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी, पिछले 24 घंटों में जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अलवर और कोटा में बारिश हुई है।
यहां के लिए येलो अलर्ट जारी
वहीं जयपुर मौसम विभाग की माने तो 3 अक्टूबर तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, टोंक, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
pc- hindustan
You may also like
Women World Cup: श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध... राष्ट्रगान से गूंज उठा स्टेडियम, वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर