राजधानी जयपुर के रिहायशी इलाकों में एक बार फिर तेंदुआ नजर आया। जानकारी के मुताबिक कल देर रात दुर्गापुरा स्थित लाल बहादुर नगर कॉलोनी में एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया। बता दें कि यह कॉलोनी पूर्व सांसद रामचरण बोहरा के आवास के पास स्थित है।
घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुए की चहलकदमी रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि तेंदुआ आराम से कॉलोनी की सड़कों पर घूम रहा है।
तेंदुए के नजर आने के बाद लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुँची। देर रात ही वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया जिस से तेंदुए को ढूंढ कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके।
जयपुर में झालाना और नाहरगढ़ जैसे जंगल वाले इलाकों के पास होने की वजह से तेंदुओं का दिखना आम हो गया है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सावधान रहने, अपने दरवाज़े अच्छे से बंद रखने और खासकर रात में बेवजह बाहर न निकलने की अपील की है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले कुछ महीनों में जयपुर के शहरी इलाकों में तेंदुओं और पैंथरों के भटकने की घटनाएं अक्सर सामने आई हैं, जो वन्यजीवों के रहने की जगहों और बढ़ते शहर की सीमाओं के बीच बढ़ते टकराव को दिखाती हैं।
You may also like

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का जलवा, झटका खाकर भी शुक्रवार को 'बाहुबली द एपिक', 'थामा', 'दीवानियत', सबको पछाड़ा

भैया-भौजी राम-राम... बढ़ती ठंड के बीच गांवों में प्रधानी की गर्मी बढ़ती जा रही, सुबह-शाम प्रत्याशी ले रहे हालचाल

Dhruv Jurel के बैक-टू-बैक शतकों ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चयन के मौके मजबूत किए

19 साल के Lhuan-dre Pretorius ने की Haris Rauf की सुताई, पहले ही ओवर में ठोके 3 चौके; देखें VIDEO

असम से शुरू हुआ पवित्र नगर कीर्तन पहुंचा श्री अकाल तख्त साहिब, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत





