इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा हैं, किसी दिन तेज गर्मी तो किसी दिन लोगों को हल्की राहत देखने को मिल रही है। लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में लोगों को गर्मी और लू दोनों का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि, अगले दो दिनों तक हीटवेव से कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन उसके बाद फिर से लू चलेगी। इसके साथ ही तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी और अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।
कितना रहा तापमान
पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 42.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में राजस्थान के कई जिलों में लू और तेज गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है, अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। विभाग ने आज और कल कुछ जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, इस सप्ताह के अंत तक तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहने की संभावना हैं। वहीं दिन की धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। आने वाले दिनों में अभी गर्मी और बढ़ेगी जो आपको परेशान कर सकती है।
pc- inkhabar rajasthan
You may also like
'पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादी मार दिए गए हैं'- 'ऑपरेशन महादेव' पर अमित शाह
Mangalwar Upay: शिवभक्त मंगलवार को हनुमान जी की भी करें पूजा, ये उपाय करने से मिलेगा लाभ
ind vs eng: पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं 88 साल पहले बना ये रिकॉर्ड
Viral Video: दुकान में घुसकर नीचे झुक महिलाओं के प्राइवेट पार्ट सूंघ रहा था शख्स, कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत
हिंदू से मुस्लिम बननेˈ की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत