इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की कई लोग भोलेनाथ के मंदिर में नंदी के कान में कुछ बोलते रहते है। वैसे नंदी महाराज भोलेनाथ के परम भक्त हैं और आप जो भी अपनी इच्छा उनके कान में बोलते हैं वो सीधी भोलेनाथ के पास पहुंच जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है कि नंदी महाराज के किस कान में आपको अपनी इच्छा बोलनी चाहिए, जिससे वो सीधे भगवान शिव के पास जाए।
नंदी जी के किस कान में बोले
कई लोग दूर से ही अपनी इच्छा को नंदी जी की कान में बोलकर चले जाते हैं, हालांकि, ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार
ऐसा करना शुभ नहीं होता है।
धार्मिक मानयता के अनुसार, नंदी महाराज के “बाएं कान” में अपनी इच्छाओं को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ बोलना चाहिए
बाएं कान में सही और शुद्ध भावना के साथ इच्छा बोलने से आपकी पुकार सीधे भगवान शिव के पास जाती है, जिससे आपके जीवन में भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।
pc- dnaindia.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [parbhat khabar]