इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में कई तरह की चीजें देखने को मिल जाती है। ऐसे में अब एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जो अजीब है। जी हां यह गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है। यहा एक महिला ने पुलिस और राहगीरों को घंटों परेशान किया, महिला ने सूरसागर झील के पास सड़क पर धरना क्यों कि वह पानीपुरी वाले से दो पानीपुरी कम मिलने से नाराज थी।
थम गया ट्रेफिक
महिला के विरोध प्रदर्शन से पूरा ट्रैफिक थम गया, दरअसल, 20 रुपए में 6 पानीपुरी की जगह महिला को सिर्फ 4 पानीपुरी दी गईं, इससे वह नाराज थी, उसने पानीपुरी वाले से बाकी की दो पूरियां देने की जिद की, जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो महिला किसी छोटे बच्चे की तरह सड़क पर ही धरने पर बैठ गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, पुलिस ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई, रोते-रोते पुलिसकर्मियों से कहने लगी, यह पानीपुरी वाला सबको 6 पूरियां देता है, मुझे दो कम दी हैं।
घंटों चलता रहा नाटक
यह ड्रामा घंटों तक चलता रहा, आखिरकार, पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद महिला को समझा-बुझाकर अपने साथ ले जाने में सफलता मिली, जिसके बाद ही सड़क पर लगा जाम खुल पाया, इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
pc- ndtv.in
You may also like
'मेरी बीवी से रोमांस कर!' बंधक बनाकर युवक के नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट में घोंपी स्टेपलर की 26 पिन!,
अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी ने दी छोटे सरकार को चुनौती? टिकट बांटने से पहले ही बना दिया माहौल!,
GST Rates Revised: 5 चीजों पर 18% से घटकर 12% – अब घर का खर्च आधा होगा!,
GenZ को भड़काने पर उतरे राहुल गाँधी, भारत का नेपाल जैसा चाहते हैं हाल? : पोस्ट देख लोगों ने पूछे सवाल, मीडिया के आगे कहा था- 'लोकतंत्र बचाना मेरा काम नहीं'!,
निकाह कर वरना तेजाब से जला दूंगा', गरबा सीखने जा रही युवती को मुस्लिम युवक का खौफनाक धमकी, कहा-परिवार को भेड़-बकरी की तरह काट डालूंगा!,