इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर बस में आग लगने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को अभी 10 दिन ही हुए होंगे की एक और ऐसा ही भयानक हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हो गया। यहा भी एक बस आग गोला बन गई। बस में 41 लोग सवार थे और उनमें से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। खबरों की माने तो यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुआ।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह हादसा रात के वक्त हुआ, इस हादसे से चीख-पुकार मच गई, हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की इस बस में 41 पैसेंजर्स सवार थे, प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 41 लोग सवार थे, बताया जा रहा हैं कि दस दौरान बाइक बस से टकरा गई। कहा जा रहा हैं कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई, पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।.
कुरनूल बस हादसा
दरअसल, कुरनूल बस हादसे की असली वजह एक बाइकर निकला, जी हां, बाइकर भी बस के रास्ते ही जा रहा था, उस समय तेज बारिश हो रही थी, सड़क पर टायर फिसलने की स्थिति बन गई थी, बावजूद इसके कुरनूल का बाइकर शिवशंकर अपनी बाइक तेज चला रहा था, वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया आखिरकार बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे आ गई और डीजल टैंकर से टकरा गई, इस कारण ही बस में भयंकर आग लग गई। बाइकर बस के नीचे ही मर गया, मगर आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
pc- thefederal.com
You may also like

रेप के बाद सुसाइड करने वाली डॉक्टर के भाई का सनसनीखेज खुलासा, कहा- झूठी रिपोर्ट बनाने…!..

अंडरगारमेंट में छिपा रखा था 1 किलो सोना!ग्रीन चैनल पर पकड़ी गई 'शातिर' महिला, अधिकारी भी हैरान!..

अब जाने भी दो यारों... सतीश शाह को हार्ट डिसीज के बाद किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया सूट, राकेश बेदी का खुलासा

बेटी के रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काट पिता ने की आत्महत्या; बोला- 'अब सुकून मिला'!..

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल




