Next Story
Newszop

ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं रवींद्र जडेजा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से शुरू होने जा रहा है। वैसे इस मैच मेें रवींद्र जडेजा भी खेल रहे है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में दिलेरी दिखाते हुए उस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया था। इधर जडेजा केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जडेजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में 454 रन बनाए हैं, अगर वह केनिंग्टन ओवल में 176 रन और बना लेते हैं तो वह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने 84 टेस्ट की 126 पारियों में 3824 रन बनाए हैं। वह 4000 रन के आंकड़े से 176 रन दूर हैं, उनके नाम टेस्ट में 330 विकेट दर्ज हैं। अगर वह आखिरी टेस्ट मैच में चार हजार रन पूरा करने में सफल रहते हैं तो वह टेस्ट में 4000 रन और 300 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे।

pc- espncricinfo.com

Loving Newspoint? Download the app now