इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है। वॉर्नर फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं।
बता दें कि वॉर्नर इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रहे हैं। 11 अगस्त को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसी पारी के दौरान उन्होंने कोहली को पछाड़ दिया, जिनके नाम 13,543 रन हैं।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल 14,562 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड (13,854 रन), तीसरे पर एलेक्स हेल्स (13,814 रन) और चौथे पर शोएब मलिक (13,571 रन) हैं। वॉर्नर को अब मलिक से आगे निकलने के लिए सिर्फ 27 रन की जरूरत है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
जलगांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामले की जांच के लिए बनेगा एसआईटी
जवान दिखने के जुनून में इंजेक्शन की लत, 3 महीने में 200 से ज्यादा संग संबंध… शुरुआत अश्लील तस्वीरों से, अंत ने हिला दिया सबको….
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता येˈ 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,एक गिरफ्तार
इन शहरों में मुंह के बल गिरे प्रोपर्टी केˈ रेट सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका