इंटरनेट डेस्क। अपने बयानों और फैसलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब डैमेज कंट्रोल करते दिख रहे हैं। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को अपना खास दोस्त बताया। शुक्रवार को जब उनसे भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त रहेंगे और भारत-अमेरिका संबंधों को बहुत खास रिश्ता करार दिया।
क्या बोले ट्रंप
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। लेकिन मुझे इस समय उनकी कुछ नीतियां पसंद नहीं हैं। हालांकि भारत और अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। कभी-कभी ऐसे पल आते हैं।
ट्रंप ने दी सफाई
”ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दिए गए बयान को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने पहले लिखा था कि “अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।” इस पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ है। हां, मैं निराश जरूर हूं कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है। मैंने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया है। हमने भारत पर 50 प्रतिशत का बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, मेरा मोदी से अच्छा तालमेल है।
pc- amar ujala
You may also like
किसानों के लिए दीवाली गिफ्ट: मोदी सरकार ने लॉन्च किए 42,000 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट्स!
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट