इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बड़ा महत्व हैं, अब पितृपक्ष के समाप्त होने का समय भी पास आ चुका है। वैसे पितृपक्ष में सर्वपितृ अमावस्या को बेहद खास माना जाता है, हर साल आश्विन माह की अमावस्या तिथि को सर्वपितृ अमावस्या पड़ती है, साल 2025 में यह अमावस्या तिथि 21 सितंबर, रविवार के दिन पड़ रही है। सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध का अंतिम दिन होता है, इस दिन पितरों को विदाई दी जाती है।
कब होगी तिथि की शुरूआत
सर्वपितृ अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 सितंबर की रात 12 बजकर 16 मिनट से होगी और इसका समापन 21 सितंबर की रात 1 बजकर 23 मिनट पर होगा, इस अवधि में आप पितरों का श्राद्ध और पिंडदान कर सकते हैं, यह समय पितरों की स्मृति में किए जाने वाले श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान के लिए बेहद शुभ माना गया है।
श्राद्ध करने का शुभ समय
कुतुप मुहूर्त सुबह 11.50 से दोपहर 12.38 तक
रौहिण मुहूर्त दोपहर 12.38 से 01.27 तक
अपराह्न काल दोपहर 01.27 से 03.53 तक
महत्व
सर्वपितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु तिथि याद नहीं होती, इस दिन सभी भूले-बिसरे पितरों को याद कर तर्पण किया जाता है, परंपरा के अनुसार इस दिन भोजन बनाकर उसे कौवे, गाय और कुत्ते को अर्पित किया जाता है।
pc- parbhat khabar
You may also like
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, विकास मित्र और शिक्षा सेवकों को बढ़ाया भत्ता
Pathum Nissanka ने सिर्फ 22 रन बनाकर रचा इतिहास, T20 एशिया कप के इतिहास में Virat Kohli की कर पाए हैं पाए हैं ये कारनामा
“CM फेस के बिना चुनाव नहीं लड़ेंगे”, तेजस्वी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन,
अगले हफ्ते 26 कंपनियों के आईपीओ: निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
कॉलेज जा रही थी छात्रा, अचानक बाइक से आया सिरफिरा आशिक… चाकू गोदकर हुआ फरार