इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी जीतते हुए मैच को सिर्फ टाई कर पाई। इसके बाद हुए सुपर ओवर में दिल्ली पूरी तरह हावी नजर आई और 12 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद में हासिल कर जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स के लिए सुपर ओवर संदीप शर्मा ने डाला।
सुपर ओवर से पहले मिचेल स्टार्क ने पारी का 20वां ओवर डाला था, जिसमें राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे। गेंदबाजी के दम पर उन्होंने स्कोर बराबर कराया, सुपर ओवर भी स्टार्क ने डाला था, उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए।
संदीप शर्मा ने मैच के एक ओवर में 11 गेंदें डाली, ये चौथा मौका है जब आईपीएल में किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 11 गेंद फेंकी, इस ओवर में उन्होंने 4 वाइड और 1 नो बॉल डाली थी ये ओवर राजस्थान रॉयल्स को काफी महंगा पड़ा। संदीप शर्मा चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें डालने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले तुषार देशपांडे, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर ऐसा कर चुके हैं।
pc-espncricinfo.com
You may also like
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन
WATCH: हसन अली ने चखाया अबरार को मज़ा, बोल्ड करने के बाद की जश्न की नकल
'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर
प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'