इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक परिचित युवक द्वारा लिफ्ट के बहाने युवती से रेप करने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। काम से जाते समय रास्ते में मिला युवक धोखे से युवती को सुनसान जगह ले गया। यहां पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर युवती को श्मशान के पास छोडक़र फरार हो गया। इस संबंध में पीडि़ता ने कानोता थाने में आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि सीकर निवासी 23 साल की युवती परिचित होने के कारण आरोपी को वह जानती है। वह किसी काम से तुंगा जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसे आरोपी परिचित मिल गया। इसके बाद दोनों ने बातचीत की। पूछने पर युवती ने आरोपी को तुंगा जाने की जानकारी दी।
कानोता पुलिया श्मशान के पास युवती को छोडक़र फरार हुआ युवक
इसके बाद लिफ्ट देने के बहाने आरोपी युवक ने युवती को बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वह युवती को धोखे से सुनसान जगह ले गया। यहां पर आरोपी ने युवती के साथ जबरन रेप किया। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी। इसके बाद युवक कानोता पुलिया श्मशान के पास युवती को छोडक़र फरार हो गया। फिर पीडि़ता ने कानोता थाने में आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले में अन्य खुलासा हो सकता है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा`
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले`
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था`
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता`
जब ऐश्वर्या को दिल दे बैठे थे सलमान सब तय था… फिर एक हादसे ने बदल दी कहानी`