इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर से अब एक तांत्रिक द्वारा दुष्कर्म करने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक महिला ने तांत्रिक पर दुष्कर्म एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेलिंग कर भारी भरकम रकम वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
आरोपी तांत्रिक फरार है, जिसकी पुलिस को तलाश है। पुलिस ने बताया कि तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला खुद को तांत्रिक बताने वाले गुलफाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मिलक खानम खुद के संपर्क में आई। तांत्रिक ने महिला को अपने जाल में फंसा लिया। वह पीड़िता को कई बार अपने घर बुलाता था। इस दौरान वह कोई नशीला पदार्थ देकर महिला को बेहोश कर देता था।
इस दौरान वह महिला का अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद इन वीडियो के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने लगा। वहीं पैसे भी ऐंठने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी महिला को पति को जान से मरवा देने की भी धमकी देता था।
पुलिस ने तांत्रिक गुलफाम के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया
पीड़िता का पति रोजगार को लेकर बाहर रहता है। इसका फायदा उठाकर तांत्रिक ने महिला के साथ ये घिनौना कृत्य किया। इससे परेशान होकर महिला ने तांत्रिक गुलफाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तांत्रिक गुलफाम के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी तांत्रिक की तलाश है।
PC:ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ऑटो सेक्टर से लेकर रेलवे तक, SKF India करेगी 1400 करोड़ रुपए इंवेस्ट
ICC Women WC 2025: रुब्या हैदर के अर्धशतक और गेंदबाज़ों की धमाकेदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में आलिया और वरुण की मस्ती
NZ vs AUS 2nd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
नोएडा : फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार, 128 एटीएम कार्ड और 77 सिम बरामद