खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज एशिया कप सुपर-4 बाग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी। मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा के पास भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने क मौका होगा।
तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में कुल 29 मैचों की 27 पारियों में कुल 48 छक्के लगा चुके हैं। अगर वह आज बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में तीन छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह जहां टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 छक्कों का आंकड़ा पार कर लेंगे। इसके साथ ही वह शिखर धवन को भी पीछे छोड़ देंगे।
शिखर धवन ने 68 मैचों में पचास छक्के लगाए थे। आज हीं तिलक वर्मा 50 छक्के पूरे करने में सफल हो जाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले सिर्फ 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 में 4 मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45 के औसत से 90 रन बनाए हैं।
PC:espncricinfo
You may also like
बेटे आर्यमन ने पापा परमीत की गर्दन पर देखा 'लव बाइट' तो योगिता के सामने शरमा गईं अर्चना, कहा- अबे पागल है क्या?
3 दिनों में 100 किमी की पदयात्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची मां बमलेश्वरी देवी धाम, नारी शक्ति का दिया संदेश
अति पिछड़ा आबादी के लिए महागठबंधन के वादों से नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगेगी?
कपालभाति से होगा चमत्कार! पेट, मस्तिष्क और त्वचा के लिए जरूरी है प्राणायाम
एक राजा था। वह एक दिन` अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।