इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सुस्ता पड़ा मानसून सात अगस्त से फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 और 8 अगस्त को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसी के प्रभाव से 7 अगस्त को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कमजोर पड़े मानूसन के कारण प्रदेश में एक बार फिर से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य पोजिशन से उत्तर दिशा की तरफ शिफ्ट होने के कारण प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया। इसी कारण लोगों को यहां पर भारी बारिश से राहत मिली है। आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कही तेज बारिश हो सकती है।
गत 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में 25 मिमी रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राजधानी जयपुर में 25.8 डिग्री, पिलानी में 27.9 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 25.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, अजमेर में 23.9 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जोधपुर में 25.6 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 26.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री, नागौर में 26.1 डिग्री, डूंगरपुर में 25.3 में डिग्री, जालौर में 27.0 डिग्री, सिरोही में 20.2 डिग्री, करौली में 26.6 डिग्री और दौसा में 27.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया