इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक महिला की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां पर अब पुलिस ने महिला का दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाली महिला को हिरासत में लिया है। खबरों के अनुसार, इस संबंध में बुलंदशहर की रहने वाली महिला ने मेडिकल थाने में फर्जी बैंक मैनेजर नवीन और लिसाड़ीगेट निवासी सोफिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत पर पुलिस ने बताया कि पीडि़त को शातिर सोफिया उसे अपने साथी नवीन के साथ लोन दिलाने का लालच देकर अपनी कार में ले जा रही थी। इस दौरान सोफिया और नवीन ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। इसके बाद महिला के बेहोश होने पर सोफिया ने अपने साथी नवीन से उसका दुष्कर्म कराया। इस दौरान आरोपी महिला ने अश्लील वीडियो तैयार कर ली।
सोफिया का रिश्तेदार भी करने लगा महिला को ब्लैकमेल
इसके बाद सोफिया ने पीडि़ता का नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया। सोफिया का रिश्तेदार भी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होनकर पीडि़त महिला ने सुसाइड का प्रयास भी किया था। बाद में पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। मेडिकल थाना प्रभारी ने जारकारी दी कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हालांकि अभी महिला के साथी की तलाश है। जल्द ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई – रेखा गुप्ता
हरिद्वार विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी का धरना
दूध में मिलाकर पीयें बस यह एक चीज़, होंगे बेहतरीन फायदे और दूर रहेंगी बीमारियां
मुर्शिदाबाद हिंसा पर शुभेंदु अधिकारी का निशाना : इंडी गठबंधन की मजबूरियों के कारण तृणमूल की आलोचना नहीं कर पा रही माकपा
सुलतानपुर: राहुल गांधी के मानहानि मामले में कोर्ट पेश नहीं हुए गवाह, 28 अप्रैल काे अगली सुनवाई