खेल डेेस्क। आईपीएल 2025 में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल 2025 के 42वें मैच में अब उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना कना पड़ा है।
इस हार के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स की ये नौ मैचों में सातवीं हार है। उसे केवल दो मैचों में ही जीत मिली है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया।
उन्होंने आरसीबी के भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर छक्का जड़कर ये उपलब्धि अपने नाम की। यशस्वी जायसवाल के नाम अब आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पारी की पहली गेंद पर छक्का जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले विराधी टीम के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
जायसवाल ने ये उपलब्धि करवाई अपने नाम दर्ज
मयंक अग्रवाल और विराट कोहली आरसीबी की ओर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पारी की पहली गेंद पर छक्का लगा चुके हैं। वहीं राजसथान रॉयल्स के जायसवाल आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने तीन बार पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया है। वह पारी की पहली गेंद पर एक से ज्यादा बार छक्का जड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। आरसीबी के खिलाफ खेल गए मैच मेंयशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 49 रन बनाए। इस पारी में जायसवाल ने सात चौके और तीन छक्के जड़े।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
CSK vs SRH Head To Head Record: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
दीक्षांत समारोह में शामिल हुए कुलाधिपति, छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और स्मृति पदक देकर किया सम्मानित
दीक्षांत समारोह के दौरान एक छात्र ने मंच के पास पहुंचकर की नारेबाजी, हवा में उड़ाईं पर्चियां
अहमदाबाद में मुसलमानों ने काली पट्टी बांध कर की जुमे की नमाज
हिसार : यूपीएससी परीक्षा में भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई को मिला 612वां रैंक