इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली के संन्यास के बाद पूर्व खिलाड़ियों की रिएक्शन देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल हो गया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात कही है। सिद्धू ने वीडियो के कैप्शन में जो लिखा है वह आपको बता दें कि उन्होंने विराट कोहली को इतिहास के सबसे महान क्रिकेटरों में शामिल किया है। सिद्धू ने कहा है कि दुनिया को क्रिकेट के मुश्किल समय में एंटरटेन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में...
वीडियो के जरिए भी दिया संदेशनवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किए गए वीडियो में भी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर संदेश दिया है। वीडियो में स्क्रीन पर तो विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के दौरान खेली गई कुछ परियों और दृश्य नजर आ रहे हैं लेकिन बैकग्राउंड में 3 ईडियट्स फिल्म का मशहूर गाना बहती हवा सा था वो... के बल चलते नजर आ रहे हैं. लोगों को नवजोत सिंह सिद्धू का यह अंदाज बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया में सिद्धू के विराट कोहली को विदाई देने के इस तरीके को काफी सराहना मिली।
कुछ दिनों से चल रही थी चर्चाभारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही थी कि जल्द ही विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि विराट कोहली ने जल्दबाजी में या निर्णय ले लिया है अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी थी। सोशल मीडिया में भी तीन-चार दिनों से लगातार इस तरह की खबरें आ रही थी कि विराट कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
PC :crictracker.com
You may also like
अदरक: गले और छाती के रोगों के लिए एक प्राकृतिक उपचार
Met Gala 2025: बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा, दिलजीत बने सबसे पसंदीदा
21 साल बाद राहु का मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले बन जायेंगे रंक से राजा
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें: अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश और इब्राहीम का अनुभव