जयपुर।मुख्यमंत्रीभजनलाल शर्मा आमजन के हित में आज महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा आज से तीन दिनों तक प्रदेश केजयपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों मेंआमजन से संवाद करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित विषयों पर अधिकारियों की बैठकें लेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा आजसड़क मार्ग से टांटियावास, चौमूं, गोविन्दगढ़, सरगोठ, रींगस, पलसाना, बाजौर होते हुए सीकर सर्किट हाउस पहुुच यहां पर जनसुनवाई करेंगे और अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसके पश्चात वे धोद, लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार कोमण्डावा और मुकुन्दगढ़ के रास्ते झुंझुनूं सर्किट हाउस पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां से वे गुढ़ा मोड़, बगड़, चिड़ावा के रास्ते पिलानी पहुंचेंगे।
सोमवार को सीएम भजनलाल शर्माबिट्स पिलानी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यहां से वे हवाई मार्ग से मलसीसर पहुंचेंगे, जहां पीने के पानी के डैम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे चूरू पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।चूरू से सीएम हिण्डाला फार्म हाउस, प्रेमपुरा (सीकर) पहुंच। वे स्व. ईश्वर राम हिण्डाला की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे चौरू, फागी (जयपुर) पहुंचेंगे और भक्त शिरोमणी श्री धन्ना भगत की 610वीं जयन्ती महोत्सव में शामिल होंगे।
यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर करेंगे ऐसा
भजनलाल शर्मा रविवार कोको पिलानी में यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए नक्शे एवं अलाइमेंट की डिजाइन पर विस्तृत चर्चा करेंगे।यमुना जल समझौते के प्रथम चरण में ताजेवाला हैड से प्रदेश में जल लाने के लिए प्रवाह प्रणाली हेतु संयुक्त डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है। डीपीआर के लिए गठित संयुक्त टास्क फोर्स की पहली बैठक 7 अप्रेल को यमुनानगर में हो चुकी है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
PC: india.com
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : आतंक का मंज़र, आंखों में दहशत, साहिबगंज पहुंचे पीड़ित परिवार
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
महागठबंधन में गांठ ही गांठ, आईसीयू में तेजस्वी की राजनीति : नीरज कुमार
विदेशी निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय इक्विटी में किया 8,500 करोड़ का निवेश
टिहरी : कनक लता ने हाईस्कूल में 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान