खेल डेस्क। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 जीता। हालांकि पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी नहीं ली थी। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे। इस पर बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था।
इस संबंध में अब बड़ी खबर आई है। खबर ये है मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी भारत को लौटाने के लिए तैयार हैं। हालांकि नकवी ने इसके लिए एक शर्त रखी है। खबरों के अनुसार, नकवी ने आयोजकों को बताया कि भारतीय टीम मेडल और ट्रॉफी तभी मिलेगी जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन नकवी) ये जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल दें।
हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए ऐसा होना नहीं के बराबर है। इस संबंध में बीसीसीआई ने भी बोल दिया कि ये ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी की है। ऐसे में वह इसे अपने पास नहीं रख सकते हैं।
PC:prabhatkhabar, espncricinfo
You may also like
पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए कटिबद्ध मोदी सरकार: अमित शाह
मध्य प्रदेश के मदरसों में हिंदू बच्चों को पढ़ा रहे कुरान, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नोटिस
सैन्य नर्सिंग सेवा का शताब्दी वर्षः 100 वर्षों की सेवा का गौरव
पीएम कुसुम योजना: प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा तो लाभार्थी धर्मेंद्र बोले- लोगों को करेंगे जागरूक
पारिवारिक विवाद के चलते डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान