Next Story
Newszop

North Korea में साउथ कोरियन ड्रामा देखने पर मिलती है मौत की सजा, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने कड़े शासन के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अब किम जोंग के देश उत्तर कोरिया को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया गया है। संयुक्त राष्ट्र की एक मानवाधिकार की एक रिपोर्ट में उत्तर कोरिया में विदेशी कंटेंट, खासकर लोकप्रिय साउथ कोरियन ड्रामा (K-Drama) जैसे शो शेयर करने वाले लोगों को मौत की सजा मिली है।

इसे उत्तर कोरिया में व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बढ़ते शिकंजे का हिस्सा बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की एक मानवाधिकार रिपोर्ट में दावा किया गया है साल 2014 के बाद से नई तकनीकों की सहायता से निगरानी और सख्त हो गई है।

साथ ही सजा भी और कठोर हुई है। उत्तर कोरिया में विदेशी टीवी शो शेयर करने जैसे अपराधों के लिए भी मौत की सजा दी जा रही है। इन पाबंदियों के कारण ही उत्तर कोरिया विश्व का सबसे प्रतिबंधित देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र की एक मानवाधिकार की ये रिपोर्ट 300 से ज्यादा गवाहों और पीड़ितों के इंटरव्यू पर आधारित है, जिन्होंने देश से उत्तर कोरिया से भागकर आजादी पाई और यह बताया कि स्वतंत्रता को किस तरह कुचला जा रहा है।

PC:history.fandom
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now