इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं को आज भी किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में आज भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज भी 104.72 रुपए ही है। वहीं डीजल भी 90.21 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर ही खरीदना होगा। यहां पर लम्बे समय से एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। इसी कारण लोगों का महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। देश के प्रमुख शहरों में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
ये हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
मुंबई- पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता- पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
सूरत- पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00
नासिक- पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50
अहमदाबाद- पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
लखनऊ- पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे- पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
इंदौर- पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88
मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां की ओर से प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है। हालांकि, मार्च 2024 के बाद से दोनों ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था। पेट्रोल-डीजल की कीमतें कब कम होगी, इस संबंध में लोगों को इंतजार है।
PC:news18
You may also like
'लोग कहते, तुम्हारी ज़िम्मेदारी कौन लेगा' बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने वाली सोनाली की कहानी
(अपडेट) कृष्णा जन्माष्टी की शोभायात्रा के रथ में उतरा करंट, छह की माैत
एससीईआरटी नियमावली बनने में देरी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
वित्त मंत्री जीएसटी में प्रस्तावित सुधारों को लेकर मंत्री समूह की बैठक को करेंगी संबोधित
फरीदाबाद : अवैध पटाखे बनाने वाली वर्कशॉप का भंड़ाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार