इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अब पीएसी के जवान द्वारा युवती को प्रेमजाल में फंसाकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बाद में शादी से इनकार किए जाने के बाद पीडिता ने मामला दर्ज करवाया है। खबरों के अनुसार, आरोपी ने युवती के साथ शादी करने से इनकार कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
खबरों के अनुसार, थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की एक सहेली के माध्यम से बरेली जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम खजुरीखेड़ा निवासी लेखराज पुत्र ओमप्रकाश से मुलाकात हुई थी। आरोपी पीएसी मथुरा में कार्यरत है। आरोपी का पीडि़ता की सहेली के घर आना जाना था। सहेली के माध्यम से लेखराज ने पीडि़ता को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ चार साल में कई बार यौन शोषण किया।
पीडि़ता ने एसपी से की थी शिकायत
आठ सितंबर को लेखराज पीडि़ता के साथ गाली गलौज की। वह पीडि़ता को अश्लील मैसेज भेजने लगा। पीडि़ता ने इस बात की शिकायत आरोपी के परिजानों से की। इस पर परिजनों ने भी उनके साथ अभद्रता कर अपमानित किया। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस थाने में शिकायत की। हाालंकि लेखराज के पुलिस विभाग में होने के कारण इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। बाद में पीडि़ता ने इसकी शिकायत एसपी से की। इसके बाद मामला दर्ज हुआ।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Galaxy S25 Ultra पर मिली रही है इतनी छूट अब हर कोई लेगा मोबाइल
रेप केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की विवादित टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई आपत्ति
एसएमसी समिट 18-20 अप्रैल को आरआईसी में होगा
पानीपत में पेड़ काटने पर सख्त हुआ एजीटी,दिए जांच के आदेश
नारनौलः बाल विवाह करने व करवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः सरीता शर्मा