इंटरनेट डेस्क। भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
खबरों क अनुसार, भारत की सशस्त्र सेना के तीनों अंगों-सेना, नौसेना और वायुसेना की ओर से ये संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। भारत की ओर से 6 और 7 मई के बीच यानी देर रात ठीक 1.44 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
भारत की तीनों ही सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है। भारत की ओर से देर रात पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं।
वहीं पाकिस्तान की ओर से भी भारत की कार्रवाई की पुष्ठि की जा चुकी है। पाकिस्तान सेना ने कहा है कि भारत की ओर से कोटली, मुरिदके, बहावलपुर, चक अमरू, भिंबर, गुलपुर, सियालकोट और मुजफ्फ़ऱाबाद में दो ठिकानों को निशाना बनाया है।
आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपने जान गंवाई थी। इसके बाद से भी भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं।
देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल का आयोजन आज
भारत की ओर से आज राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय वायुसेना की ओर से दो दिन का मेगा सैन्य अभ्यास भी शुरू किया जाएगा।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
मनीष रंजन की तेरहवीं पर आतंकवादियों के मारे जाने से परिवार खुश
पटना सहित बिहार के छह जिलों में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
इस जापानी वॉटर थेरेपी से चुटकियों में कम हो जाएगा वजन, बस सुबह सुबह करना होगा ये काम ˠ
ग्रीन टी पीने के ये फायदे ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे, क्लिक करके जानें
World Ovarian Cancer Day 2025: डिम्बग्रंथि कैंसर के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करना आवश्यक