Lifestyle
Next Story
Newszop

ड्राई स्किन को चाहते हैं कोमल और ग्लोइंग तो शहद में मिलाकर लगा लें ये चीजें,मिलेगा बेबी डॉल जैसा निखार

Send Push

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, हद कई गुणों का खजाना होता है और इसलिए ही इसका इस्तेमाल खाने से लेकर स्किन केयर तक में किया जाता है. शहद में विटामिन सी, प्रोटीन, नियासिन, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी6, फोलेट, और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं. शहद स्किन को नमी भी देता है, जिससे त्वचा मुलायम बनती है. सर्दियों में रूखी त्वचा होने लगती है और इस वजह से स्किन की सॉफ्टनेस भी खो जाती है और चेहरा डल लगने लगता है. ऐसे में शहद के साथ अगर कुछ चीजों को मिलाकर लगाया जाए तो सॉफ्ट स्किन पाई जा सकती है और चेहरे की खोई रौनक वापस आती है.शहद त्वचा को महीन लाइनों और झुर्रियों से बचाने का काम करता है. इसके अलावा ये पिगमेंटेशन, रूखी त्वचा, मुंहासों आदि समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में कारगर होता है. शहद त्वचा को नमी तो प्रदान करता ही है, साथ ही में इसके एंटीफंगल गुण स्किन इंफेक्शन से बचाने में भी कारगर रहते हैं. तो चलिए जान लेते हैं शहद में क्या-क्या मिलाकर लगाया जा सकता है.

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन
शहद के साथ आप एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इन दोनों ही इन्ग्रेडिएन्ट्स में नमी प्रदान करने वाले गुण होते हैं, इसलिए ये स्किन को हाइड्रेट करेंगे. शहद और एलोवेरा का फेस पैक ड्राई स्किन वालों के लिए अच्छा रहता है.

ये कॉम्बिनेशन भी दूर करेगा ड्राईनेस
सर्दियों के दस्तक देते ही अगर त्वचा रूखी और बेजान होने लगती हैं तो शहद में दही मिलाकर लगाने से त्वचा में एक नई जान आएगी. दही त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ही क्लीन करने का काम भी करता है और रूसी की समस्या से निजात दिलाता है तो वहीं शहद के गुण भी त्वचा की ड्राईनेस दूर करके महीन लाइनों से बचाव करता है और स्किन में कसाव बना रहता है.

ये कॉम्बिनेशन दाग धब्बे और पिंपल्स रखेगा दूर
अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं तो शहद में चुटकी भर हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस पैक को हफ्ते में तीन बार लगाने से आपको कुछ ही दिनों में काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा. इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं. हल्दी रंगत में सुधार भी करती है तो वहीं इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है.

नींबू का रस और शहद
एक से दो चम्मच शहद लें और इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाएं. नींबू में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट त्वचा को डीप क्लीन करने और रंगत सुधारने में कारगर हैं तो शहद पिंपल, महीन लाइनों, दाग-धब्बों आदि से बचाव करता है. हालांकि स्किन सेंसेटिव है तो नींबू लगाने से बचना चाहिए. फिलहाल इस तरह से शहद में कुछ बेसिक इनग्रेडिएंट्स मिलाकर लगाने से आप कई स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now