Politics
Next Story
Newszop

Jammu-Kashmir में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमला किया नाकाम, 2 आतंकी गिरफ्तार, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

Send Push

जम्मू न्यूज डेस्क !!! जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस को पुंछ इलाके में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है. दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी नेटवर्क का भी खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, दोनों आतंकी घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी में थे. हालांकि, पुलिस ने आतंकियों के इरादों को नाकाम कर दिया है.

पुलिस को अलर्ट कर दिया गया

सूत्रों के मुताबिक, गजनबी फोर्स के 2 आतंकी लंबे समय से पुंछ में छिपे हुए थे. दोनों आतंकी लगातार पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे और घाटी में बड़ा हमला करना चाहते थे. आतंकी किसे निशाना बनाना चाहते थे? इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकियों के इन मंसूबों के बारे में पता चल गया था. पुलिस ने आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिला है, जिससे वे विस्फोटक बनाकर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले थे.

घाटी में लगाए गए भारत विरोधी पोस्टर

जम्मू जोन के एडीजीपी आनंद जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये आतंकी काफी समय से घाटी में सक्रिय थे. दोनों आतंकियों पर पिछले साल पुंछ में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का संदेह है. इतना ही नहीं आतंकियों ने घाटी के अलग-अलग इलाकों में देश विरोधी पोस्टर भी लगाए थे. ये आतंकी सीमा पार बैठे कई आतंकियों से भी लगातार संपर्क में थे.

Loving Newspoint? Download the app now