थकान और डिहाइड्रेशन होना आम बात है। लेकिन अगर आप लस्सी-ठंडाई पीकर बोर हो गए हैं तो आप जलजीरा भी ट्राई कर सकते हैं. इससे पाचन तंत्र भी बेहतर होगा. आइए आपको बताते हैं कैसे बनाया जाता है मसालेदार जलजीरा...
- अमचूर- 1 चम्मच
- जीरा- 1 चम्मच
- पुदीने की पत्तियां- 10-12
- काला नमक- 1 चम्मच
- नींबू का रस - लगभग 2 चम्मच
- पानी (लगभग डेढ़ लीटर)
- बूंदी- 1/2 कप
- जलजीरा पाउडर
1. सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पीस लें.
2. अब एक बड़े कटोरे में पुदीने का पेस्ट, भुना जीरा, सौंफ और काली मिर्च डालें.
3. इसके बाद इसमें काला नमक, जलजीरा पाउडर और पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें. इसमें बूंदी डालें और परोसें।
You may also like
Jio Calendar Month Validity Offer : रिलायंस जियो का नया कैलेंडर मंथ प्लान-किफायती कीमत में अनलिमिटेड फायदे!
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ज्ञानदेव आहूजा के बयां पर पहली बार दि प्रतिक्रिया, असहमति जताते हुए कही ये बड़ी बात
विश्व की इस मशहूर दरगाह पर रात नहीं दिन में लगती है भूतों की अदालत, कैमरे में कैद हुआ लाइव सीन
लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए खोला दरवाजा, बिहार की राजनीति में हलचल
छत्तीसगढ़ में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार हो रहे विस्फोट