अकसर देखा जाता है कि, रात को या दिन को जब सब्जी बच जाती हैं तो हम लोग उस फैंक देते हैं और दूसरी सब्जी बनाते हैं मगर अब आपको ऐसा नहीं करना पडेगा क्योंकि आज हम आपको बची हुई सब्जी से सूप बनाने की शानदार रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए जानते हैं ये शानदार रेसिपी !
वैसे तो हर सब्जी में पर्याप्त मात्रा में तेल मसालों का स्वाद होता ही है। ऐसे में बस उसे हल्का सा ही ट्विस्ट देने की जरूरत होती है। अगर आपके घर में लौकी और चने की दाल की सब्जी बच गई है। तो इसका सूप बनाने कि लिए चाहिए काली मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, पानी आवश्यकतानुसार, मक्खन, फ्रेश क्रीम, रेड चिली फ्लैक्स।
सूप बनाने के लिए सबसे पहले लौकी और चने की दाल की सब्जी को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। अब किसी पैन में इस पेस्ट को पलटकर आवश्यकतानुसार पानी डालें। फिर इसमे एक उबाल आने दें। जब उबाल आ जाए तो नमक स्वादानुसार, काली मिर्च, जीरा पाउडर, नमक और मक्खन डालें। मध्यम आंच पर सूप को कुछ देर तक पकने दें। बस सूप बनकर तैयार है। इसे डिनर में परोसें।
बस परोसने से पहले इस पर फ्रेश क्रीम और चिली फ्लैक्स डालें। अगर आपके फ्रिज में खिचड़ी बच गई है तो इसका भी सूप बनाकर तैयार कर सकते हैं। सूप बनाने के लिए बची हुई खिचड़ी को मिक्सी में स्मूद पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब इसमे पानी डालकर उबाल लें। उबाल आने के बाद नमक और काली मिर्च डालकर पकाएं। किसी सर्विंग बाउल में गर्मागर्म परोसें।
You may also like
एक ऐसा नवाब जो हर दिन संबंध बनाता, किंन्नरों तक को नहीं छोड़ता, गर्मी इतनी कि पार कर देता था सारी हदें
आपकी मुट्ठी बनाने का तरीका बताएगा आपकी पर्सनैलिटी
महिला कैदी का दर्दनाक अनुभव: जेल में यौन शोषण का खुलासा
हीरोईन जैसी खूबसूरती पाने के लिए खाली पेट इस चीज का सेवन करना करें शुरू
हर्षा रिछारिया के वायरल वीडियो की सच्चाई: डीपफेक का खुलासा