वैवाहिक विवाद कब हिंसा की शक्ल ले ले, इसका चौंकाने वाला उदाहरण बुधवार को शिबगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में सामने आया। मामूली कहासुनी के बाद सुलह कर चुके एक दंपती के बीच अचानक तबाही आ गई, जब पत्नी ने रात में सोते समय पति पर खौलता हुआ तेल डालकर हमला कर दिया।
30 वर्षीय सज्जन पासी, जो अपनी पत्नी रामावती के साथ रह रहा था, गंभीर रूप से झुलस गया है। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सुलह के बाद सोया था पति, रात में हुआ हमलासज्जन का कहना है कि, “शाम को झगड़े के बाद सब सामान्य हो गया था। खाना खाकर मैं सो गया था। मुझे नहीं लगा था कि मेरी पत्नी इतनी नफरत पाल चुकी है। अचानक मेरी नींद तब टूटी जब शरीर पर खौलते तेल की जलन महसूस हुई। आंखें खोलीं तो देखा – रामावती भाग रही थी।”
पड़ोसियों की मदद से पहुंचा अस्पतालचीख-पुकार सुनकर परिवार और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और सज्जन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया। वहां से उसे रायबरेली जिला अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित का कहना है कि, "मैं अब भी समझ नहीं पा रहा कि मेरी पत्नी ने ऐसा क्यों किया। मैं बस न्याय चाहता हूं।"
पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश में जुटी है टीमथानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि सज्जन की तहरीर पर IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पत्नी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
You may also like
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव पर नेपाल की संसद में विशेष चर्चा की मांग
मदर्स डे स्पेशल : मां बनना ईश्वर का वरदान, शिशु को पालने में नींद तक करनी पड़ती है कुर्बान
पंत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है, खासकर शॉट चयन को लेकर : सिद्धू
ऑपरेशन सिंदूर : मोदी सरकार में भारत की एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य, आक्रामता से कांप रहे दुश्मन
IPL 2025 रुका: भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, क्या अब होगा टूर्नामेंट?