बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लालगंज पुलिस और विशेष हथियार एवं रणनीति टीम द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में चार अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को एक क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध गांजा, एक बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल और रिवॉल्वर के साथ जिंदा कारतूस और 1,08,950 रुपये नकद के साथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने तस्करी में इस्तेमाल की गई एक इकोस्पोर्ट कार और एक ट्रक भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया कि मुख्य आरोपी हनुमान प्रसाद यादव जौनपुर जिले का निवासी है और उसका मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र सहित कई जिलों में आपराधिक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य तीन लोगों की पहचान चंदौली के श्याम राज और बस्ती जिले के लालगंज के सूरज चौधरी और शाहिद अली के रूप में हुई है। एसपी के अनुसार, ये गिरफ्तारियां पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है।
You may also like
Video: पति पत्नी की कमरे की लड़ाई आई मोहल्ले तक, छुड़ाने वाले हुए परेशान, 36 गुण मिलाने वाला पंडित हुआ फरार
15 से 20 मई के बीच इन राशिवालों की खुलने वाली हैं किस्मत, भोलेनाथ की बन रही असीम कृपा
चीन की संसद के उपाध्यक्ष चार दिन के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे
बलरामपुर : भूभका एनीकट परियोजना का भूमिपूजन, तीन पंचायतों के किसानों को सीधा लाभ
RBSE Result 2025: जानिए आखिर काब जारी होगा 5वीं और 8वींकक्षा का रिजल्ट ? सम्भावित तारीख के साथ जाने चेक करने का पूरा प्रोसेस