सोशल मीडिया पर लोग रोज़ाना न जाने कितने वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं। जो भी वीडियो या तस्वीर लोगों को मज़ेदार लगती है या उन्हें लगता है कि उसे पोस्ट किया जाना चाहिए, वो उसे पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद जो पोस्ट सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान खींचती है, वो वायरल हो जाती है। अगर आप सोशल मीडिया पर हैं, तो आपने ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी होंगी जो वायरल हो जाती हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
View this post on InstagramA post shared by FUNNY VIDEOS (@funny_vi6eos)
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि वो व्यक्ति आंटी से कहता है, 'मैंने आपके बारे में सुना है कि आप कौवे बुलाती हैं, क्या आप कौवा बुलाएँगी?' इसके बाद आंटी कहती हैं कि चलो कोशिश करते हैं और फिर वो कौवे जैसी आवाज़ निकालने लगती हैं। वो आसमान की तरफ़ देखकर कौवे जैसी आवाज़ निकालती हैं और थोड़ी ही देर में दिखता है कि आसमान में कई कौवे आ जाते हैं। अब ये तो नहीं दिख रहा कि ये अचानक कहाँ से आ गए, लेकिन आंटी के कौवे जैसी आवाज़ निकालने के बाद आसमान में ढेर सारे कौवे दिखाई देने लगते हैं और इसी वजह से ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो यहाँ देखें
जो वीडियो आपने अभी देखा, उसे इंस्टाग्राम पर funny_vi6eos नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक कई लोग वीडियो देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- 300 की स्पीड से 10 बार 21 तोपों की सलामी। एक और यूज़र ने लिखा- दीदी, मैंने कम्युनिटी को बुलाया है। तीसरे यूज़र ने लिखा- भारतीयों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। चौथे यूज़र ने लिखा- ये सब अगले जन्म के संकेत हैं।
You may also like
Travel Tips: परिवार को देनी हैं सरप्राइज पार्टी और वो भी फार्महाउस पर तो फिर जा सकते हैं आप Trishla Farmhouse
2025 में स्मॉल-कैप शेयरों की जबरदस्त वापसी: गिरावट के बाद तीन महीनों में इतने प्रतिशत तक की तेजी
Classic 350 : Royal Enfield अब Flipkart पर, क्या आप भी अपनी Dream Bike घर बैठे पाना चाहते हैं? ख़बर दिल खुश कर देगी
दिल्ली की ये 5 जगहें` नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
जितेन रामानंदी : हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया