मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, बेहद उत्साह और जोश के साथ मनाई। इस अवसर पर प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) एक ऐसी पार्टी है जो महापुरुषों की विचारधारा पर चलती है और कमज़ोर, पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्गों के हक की लड़ाई लड़ रही है।
डॉ. पटेल ने कहा, “हमारी पार्टी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में सड़क से लेकर संसद तक समाज के शोषित और वंचित वर्गों की आवाज़ बुलंद कर रही है।” उन्होंने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के बताए मार्ग “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” पर चलकर ही हम समाज में वास्तविक परिवर्तन ला सकते हैं।
डॉ. पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) पूरे देश में गरीब, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए सतत संघर्षरत है। बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है और इसी विचारधारा पर चलते हुए हम पिछड़े वर्गों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने सदस्यता अभियान को और तेज़ गति देने का भी आह्वान किया, जिससे अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़कर सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को मजबूत बना सकें।
The post appeared first on .
You may also like
सोने की बढ़त के मुकाबले चांदी में गिरावट: कच्चे तेल की कीमत 3% बढ़कर 68 डॉलर के पार
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 3.40 लाख टन तुअर दाल की खरीद पूरी हुई
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में परेशानी दूर करने के लिए विशेष निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या: पति और भाइयों पर आरोप