शिमला। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सीमा के अंदर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता पर कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने का वादा पूरा कर पूरे देश को गर्व से भर दिया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी संप्रभुता, निजता, एकता व किसी भी भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है और नये भारत की ऊर्जावान व भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देने में सक्षम है। कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा बेक़सूर नागरिकों की निर्मम हत्या कर भारत की बेटियों-बहनों का सुहाग उजाड़ने की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को झकझोर दिया था। आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर चल रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंपों और उनके ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के अन्तर्गत नेस्तनाबूद कर पूरे देश को गर्व से भर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाने, पहलगाम के गुनहगारों को चुन-चुन कर सजा देने का वादा पूरा हुआ”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ पिछले 11 वर्षों में सरकार के गठन के समय से ही आतंकवाद के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की नीति ज़ीरो टॉलरेंस की रही है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा था कि पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और भारत धरती के हर कोने में आतंकीयों का पीछा कर हर आतंकवादी और उसके समर्थकों को पहचानकर उन्हें ढूंढेगा और सजा देगा। आतंक के खिलाफ़ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पूर्व में सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन कर भारत ने देश के दुश्मनों को बता दिया था कि हमारी संप्रभुता पर किसी भी तरह का हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और हर भारत विरोधी गतिविधियों का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा”
You may also like
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर की अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कैसी है चर्चा?
भाभी के संदूक से निकला अधनंगा आशिक, थाने पहुंची महिला—आखिर क्या है इस रिश्ते का राज?
Marathi Serial off air: कलर्स मराठी की इस लोकप्रिय सीरियल का अचानक अंत, सिर्फ 7 महीने में कहेगी अलविदा
क्या IPL 2025 के बीच बदल जाएगा RCB का कप्तान? विराट कोहली नहीं, इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
गर्मी में आम का मज़ा: जानें कैसे बनाएं मैंगो संदेश रोल्स!