Next Story
Newszop

हरदोई: किशोर ने रेलवे ब्रिज से नहर में लगाई छलांग, तेज बहाव में बहा, घंटों बाद भी नहीं मिला सुराग

Send Push


हरदोई: जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतयार पुर गांव में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय किशोर शारदा नहर में रेलवे ब्रिज से छलांग लगाने के बाद तेज बहाव में लापता हो गया। किशोर अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था, लेकिन अचानक उसने पुल से छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव के साथ आंखों से ओझल हो गया।
दोस्तों के शोर मचाने पर जुटे लोग, पुलिस व गोताखोरों की मदद से खोज जारी
घटना के बाद किशोर के साथ मौजूद दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया, जिस पर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही एसएचओ वीर बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तीन घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। बावजूद इसके, देर शाम तक किशोर का कोई पता नहीं चल सका।


परिवार में पसरा मातम, रोरो कर बुरा हाल
लापता किशोर की पहचान शीनू के रूप में हुई है, जो दौलतयार पुर के कलाबाज़ पुरवा मजरा का रहने वाला है। उसके पिता वीरू पेशे से कलाबाज हैं। शीनू के परिवार में मातापिता, छोटा भाई आर्यन और बहन आरोही हैं। जैसे ही घटना की सूचना घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का रोरोकर बुरा हाल है।

तेज बहाव बना रेस्क्यू में सबसे बड़ी चुनौती
शारदा नहर में इस समय पानी का बहाव तेज है, जिससे गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक किशोर का सुराग नहीं लगता, सर्च अभियान जारी रहेगा।
इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ज़रूरी है कि अभिभावक बच्चों को इस तरह के खतरनाक स्थानों पर अकेले जाने से रोकें और बच्चों को जल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now