– सेना की समर्पित सेवाओं से नागरिक शांतिपूर्ण उत्सव मना पाते हैं : राज्यपाल
गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दीपावली के पावन अवसर पर Monday को नारंगी मिलिट्री स्टेशन स्थित Indian सेना के 51 सब-एरिया का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों के साथ दीपावली की शुभकामनाएं साझा कीं.
राज्यपाल ने इस अवसर पर सैनिकों को मिठाई वितरित की और उनसे आत्मीय संवाद किया. उन्होंने सैनिकों के समर्पण और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि “हमारे सशस्त्र बलों की निष्ठा और प्रतिबद्धता के कारण ही देश के नागरिक अपने परिवारों के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मना पाते हैं.”
आचार्य ने अपने सिक्किम राज्यपाल कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि वे वहां भी दीपावली और होली जैसे पर्वों को सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के साथ मनाते थे. उन्होंने कहा, “इस बार गुवाहाटी में रहते हुए मुझे अपने सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दीपावली मनाने का सौभाग्य मिला, जो अपने घरों से दूर रहकर देश की सेवा में लगे हैं.”
राज्यपाल ने दीपावली के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भगवान श्रीराम के लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन का प्रतीक है, जब समस्त नगर दीपों से आलोकित हुआ था. उन्होंने कहा, “हर वह व्यक्ति जो धर्म और कर्तव्य के पथ पर चलकर किसी महान उद्देश्य की पूर्ति करता है, वह भी उतना ही सम्मानित है जितने हमारे वीर जवान.”
अंत में राज्यपाल ने सशस्त्र बलों और उनके परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राज्य की ओर से उनके प्रति कृतज्ञता और अटूट समर्थन व्यक्त किया.
इस अवसर पर जीओसी 51 सब-एरिया मेजर जनरल एके शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
पाकिस्तान के 25 सैनिक मारे गए, सेना की चौकी हमारे कब्जे में... TTP का खैबर पख्तूनख्वां में बड़े हमले का दावा
एशिया कप ट्रॉफी सौंपें, बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को पत्र लिखा: रिपोर्ट
रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ना गैर जिम्मेदाराना... दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर मंत्री आशीष सूद का बयान
भाई-दूज से पहले सुनें ये खास गाने, जो दिलाएंगे भाई-बहन के प्यार की याद
मध्य प्रदेश समूह 2 उप-समूह 3 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी