ग्वालियर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को ऐसे अतिक्रमणों को अभियान बतौर हटाने के निर्देश दिए हैं जो विकास कार्यों में बाधा बन रहे हैं। साथ ही आमजन के आवागमन को प्रभावित कर रहे हैं। इस कड़ी में झांसी रोड एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में गई राजस्व, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुधवार को ग्राम भाटखेड़ी के विभिन्न सर्वे क्रमांकों में स्थित लगभग चार बीघा सरकारी जमीन से बेजा कब्जे हटाकर शासन का कब्जा बहाल किया।
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि भाटखेड़ी के अंतर्गत अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाए गए दो पक्के व दो कच्चे मकान, बाउण्ड्रीवॉल एवं आरसीसी रोड को संयुक्त टीम ने नगर निगम के मदाखलत दस्ते व मशीनों की मदद से हटवाया। इसी तरह यहाँ के शासकीय सर्वे क्रमांक पर स्थित जमीन पर प्राकृतिक जल प्रवाह में बाधा बन रही अवैध पुलिया व सड़क को भी मशीनों की मदद से हटाए गए।
बुधवार को की गई इस कार्रवाई में कुल चार बीघा शासकीय जमीन से बेजा कब्जे हटाकर शासकीय आधिपत्य लिया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में तहसीलदार कुलदीप दुबे व शिवदत्त कटारे, झांसी रोड व सिरोल थाना प्रभारी एवं नगर निगम के मदाखलत दस्ते के अधिकारी – कर्मचारी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पुलिस मुठभेड़ : शातिर इनामी बदमाश घायल
दिल्ली : खराब मौसम से स्पाइसजेट की उड़ानों पर असर, यात्रियों को दी गई सलाह
जान` के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े के लिए मां को ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार
82 गुना सब्सक्राइब हुआ Amanta Healthcare IPO, अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
Weather update: राजस्थान में आज 23 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट, जयपुर जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में