गौतम बुद्ध नगर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद अलीगढ़ के कोर्ट में घुसकर ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में हुए सैंथली दोहरे हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम पर पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है. अलीगढ जिला जज के आदेश के बाद नोएडा के चार दरोगा-दो सिपाही निलंबित किए गए हैं. जारचा कोतवाल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस कार्रवाई के संबंध में नोएडा कमिश्नरेट ने एसएसपी अलीगढ़ को अवगत कराया है. रिपोर्ट जिला जज अलीगढ को भी भेजी जाएगी.
बीते बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के सैंथली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित दो शूटर सचिन गुर्जर व बॉबी तोंगड़ा उर्फ पहलवान कोर्ट में सरेंडर करने अलीगढ पहुंचे थे. वहां सचिन को पकड़ने में नोएडा पुलिस की वकीलों से खींचतान हुई थी. इसके खिलाफ अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने जिला जज अलीगढ को यूपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन दिया था.
जांच के आधार पर जिला जज ने पुलिस की इस कार्रवाई को दीवानी की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया था. अपने आदेश में कहा था कि पुलिस टीम पर बिना पूर्व अनुमति अनधिकृत प्रवेश और मनमानी गतिविधियों पर कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में नोएडा पुलिस कमिश्नर के स्तर से दोहरे हत्याकांड के विवेचक जारचा कोतवाल सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं अलीगढ़ गई पुलिस टीम में शामिल जारचा के दरोगा शिवम प्रधान, दरोगा प्रिंस यादव, दरोगा ललित गंगवार, सिपाही गौरव को और दादरी कोतवाली के दरोगा भरत कुमार व दीवान सोहनवीर को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं जिला जज अलीगढ ने कोर्ट की सुरक्षा में लगी यूपीएसएसएफ की लापरवाही पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए है. इस मामले में एसएसएफ कमांडेंट के स्तर से घटना वाले दिन दीवानी मे लगे सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की जांच उपसेनानायक को दी है. इस संबंध में खुद सेनानायक रामसुरेश यादव बताते हैं कि हमारे स्टाफ के स्तर से कुछ लापरवाही सामने आई है. इसकी जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा ने बताया जारचा कोतवाली के प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है. छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Mokama Seat Live Updates: मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली अनंत सिंह Vs बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच सियासी युद्ध

Health Tips- सर्दियों में आहार में शामिल करें ये लाल सब्जियां, स्वास्थ्य को मिलेंगे ये फायदें

Biharsharif Voting Live: बिहारशरीफ में BJP के सुनील कुमार और कांग्रेस के उमैर खान के बीच 'टक्कर', वोटिंग अपडेट यहां देखिए

Bihar election Bahadurpur seat live updates: बहादुरपुर के रण में मंत्री मदन सहनी का मुकाबला RJD के भोला यादव से




