इम्फाल, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में बीते 24 घंटे के दौरान सुरक्षा बलों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों केसीपी और प्रीपाक से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जबरन वसूली, हथियारबंद हमलों और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बताए जा रहे हैं।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार पहली गिरफ्तारी इम्फाल ईस्ट जिले में हुई, जहां कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (मिलिट्री एंड फाइनेंशियल लिबरेशन) का कैडर युम्खैबम रोनाल्डो मैतेई (24) को न्यू चेकॉन ट्राइबल कॉलोनी से पकड़ा गया। मार्च महीने में इम्फाल वेस्ट में एक सरकारी अधिकारी के आवास पर हुई गोलीबारी में उसकी संलिप्तता पाई गई। उसके पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया गया।
इसी दौरान काकचिंग जिले के वाबगाई माइरेम्बम लाइकाई इलाके से पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रीपाक) उग्रवादी युमनाम सुशिन्ताकुमार सिंह (26) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक 7.65 मिमी पिस्तौल, लोडेड मैगजीन, मोबाइल फोन और आधार कार्ड मिला।
तीसरी कार्रवाई इम्फाल ईस्ट के सगोलमांग थाना क्षेत्र में हुई, जहां प्रीपाक (रेड आर्मी) का स्वयंभू लेफ्टिनेंट लिशाम सनायाम्बा सिंह (33) को उसके निवास स्थान उयुमपोक मानिंग लाइकाई से दबोचा गया। वह न केवल प्रीपाक बल्कि केसीसी (पीडब्ल्यूजी) की ओर से भी जबरन वसूली में संलिप्त था। छापामारी के दौरान उसके पास से केसीसी (पीडब्ल्यूजी) के लेटरहेड पर लिखे पांच मांग पत्र और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इन गिरफ्तारियों के बावजूद बीते 24 घंटे के दौरान मणिपुर में सुरक्षा स्थिति सामान्य बनी रही। विभिन्न संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान और गश्त जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
AI ने सीख लिया ये काम तो इंसानों को मिलेगी मात! 'गॉडफादर' ने दी डरा देने वाली चेतावनी
शिवहर में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: नया अस्पताल निर्माण
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी बेअसर, भारत सरकार ने अपनाया सख्त रुख, अमेरिका को क्यों पसंद नहीं आ रही भारत की स्वतंत्र नीति?
आगरा: पिता के रहते मां ने कर ली दूसरी शादी, बदनामी से नाराज बेटे ने कार से रौंदकर मार डाला
तेजस्वी-तेजप्रताप को गिफ्ट की जमीन... लैंड फॉर जॉब मामले में CBI का लालू परिवार पर गंभीर आरोप