हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज में रेड रिबन क्लब की ओर से छात्राओं
को टीच एड्स नामक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण रेड रिबन क्लब
की प्रभारी डॉ अर्चना मलिक की देखरेख में किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री का उद्देश्य युवाओं
को यौन शिक्षा, स्वास्थ्य, और एचआईवी एड्स से संबंधित सही जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़े ध्यान से डॉक्यूमेंट्री देखी और इसके माध्यम से उन्हें
यह समझने में मदद मिली कि एड्स जैसी बीमारी के बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को
कैसे दूर किया जा सकता है। डॉक्यूमेंट्री में सरल भाषा, ग्राफिक्स और वास्तविक उदाहरणों
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बुधवार काे छात्राओं को संदेश दिया
कि इस तरह की जानकारी न केवल स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज
में भी सकारात्मक दृष्टिकोण और सही जानकारी फैलाने के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम
के अंत में विद्यार्थियों ने सवाल पूछे और रेड रिबन क्लब के शिक्षक सदस्यों से उनके
उत्तर प्राप्त किए। छात्राओं ने इसे एक उपयोगी और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। इस संपूर्ण
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. अर्चना मलिक, सह-संयोजिका
डॉ. शर्मिला गुणपाल, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, डॉ. नीरू बाला, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. छवि
मंगला तथा प्रो. शालू का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
डीपीएल 2025 : मनी ग्रेवाल की हैट्रिक, किंग्स ने राइडर्स को हराया
जम्मू में मोबाइल नेटवर्क और 40 प्रतिशत बिजली कनेक्शन हुए बहाल: जितेंद्र सिंह
इंडिया गठबंधन नेतृत्वविहीन, राहुल की यात्रा दिखावा: जदयू महासचिव मनीष वर्मा (आईएएनएस साक्षात्कार)
त्रिपुरा: सीएम माणिक साहा ने स्वास्थ्य सेवा में कौशल विकास और एआई के उपयोग पर दिया जोर
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म की शानदार शुरुआत