जौनपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने sunday को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, विकास खंड अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन (किसान पंजीकरण) कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि यह कार्य किसानों के हित से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है, इसे समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लेखपाल या संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता या शिथिलता बरतेगा, उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा प्रगति की नियमित समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की फसलों की क्षति का आकलन शीघ्र कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि पात्र किसानों को समय से राहत प्रदान की जा सके.
उन्होंने “विकसित भारत, विकसित Uttar Pradesh @2047” की संकल्पना को साकार करने हेतु समर्थ पोर्टल पर 12 सेक्टर एवं 3 थीम के अंतर्गत जनसामान्य से सकारात्मक सुझाव प्राप्त करने के लिए सक्रिय पहल करने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर उप ज़िलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

महाराष्ट्र में कब होंगे निकाय चुनाव, आज चुनाव आयोग करने जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस

जेएनयू्एसयू चुनाव में किसके सर सजेगा ताज...किसे मिलेगी हार, प्रेसिडेंट सहित कई पोस्टों के लिए मतदान जारी

ट्रंप की धमकी के बाद ज़ोहरान ममदानी बोले- डर गए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

NSP Scholarship Scheme 2025 : आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

बांग्लादेश बना नया नार्को हब: आईएसआई और दाऊद गैंग ने दुनिया से बचने के लिए बुना जाल




