प्रख्यात हिन्दी कवि सुमित्रानंदन पंत को 20 मई को साहित्य जगत उनकी 125वीं जयंती पर याद करेगा. 20 मई, 1900 उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कौसानी में सुमित्रानंद पंत को ‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ कहा जाता है. कहा जाता है कि जन्म के कुछ ही घंटों बाद उनकी मां की मृत्यु हो गई और उनका लालन-पालन दादी ने किया. बचपन में उनका नाम गोसाईं दत्त रखा गया. इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में उच्च शिक्षा के दौरान 1921 के असहयोग आंदोलन में महात्मा गांधी के बहिष्कार के आह्वान पर उन्होंने महाविद्यालय छोड़ दिया और हिन्दी, संस्कृत, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा-साहित्य के स्वाध्याय में लग गए.
उनकी काव्य चेतना का विकास प्रयागराज में ही हुआ, हालांकि नियमित रूप से कविताएं वह किशोर आयु से ही लिखने लगे थे. उनका रचनाकाल 1916 से 1977 तक लगभग 60 वर्षों तक विस्तृत है. उनकी काव्य-यात्रा के तीन चरण देखे जाते हैं. 1916-35 का पहला चरण छायावादी काव्य का है जिस दौरान ‘वीणा’, ‘ग्रंथि’, ‘पल्लव’, ‘गुंजन’ तथा ‘ज्योत्स्ना’ संग्रह प्रकाशित हुए. ‘पल्लव’ छायावादी सर्जनात्मकता का चरम उत्कर्ष है और इस संग्रह को उनकी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रस्फुटन माना जाता है. दूसरा चरण प्रगतिवादी काव्य का है जब मार्क्स और फ्रायड के प्रभाव में वह सौंदर्य-चेतना से बाहर निकल आम हाड़-मांस के आदमी की पहचान का प्रयास करते हैं. इस दौर में उनके ‘युगांत’, ‘गुण-वाणी’ और ‘ग्राम्या’ संग्रह प्रकाशित हुए. तीसरी धारा अध्यात्मवाद की है जब वह अरविंद-दर्शन के प्रभाव में आए. ‘स्वर्ण-धूलि’, ‘अतिमा’, ‘रजत शिखर’ और ‘लोकायतन’ इस चरण के संग्रह हैं जहां वह अध्यात्मवादी भावलोक में विचरण करते हैं.
‘युगांतर’, ‘स्वर्णकिरण’, ‘कला और बूढ़ा चांद’, ‘सत्यकाम’, ‘मुक्ति यज्ञ’, ‘तारापथ’, ‘मानसी’, ‘युगवाणी’, ‘उत्तरा’, ‘रजतशिखर’, ‘शिल्पी’, ‘सौवर्ण’, ‘पतझड़’, ‘अवगुंठित’, ‘मेघनाद वध’ आदि उनके अन्य प्रमुख काव्य-संग्रह हैं. ‘चिदंबरा’ संग्रह का प्रकाशन 1958 में हुआ जिसमें 1937 से 1950 तक की रचनाओं का संचयन है. कविताओं के अतिरिक्त उन्होंने नाटक, उपन्यास, निबंध और अनुवाद में भी योगदान किया है.
उन्हें 1960 में ‘कला और बूढ़ा चांद’ काव्य-संग्रह के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार और 1968 में ‘चिदंबरा’ काव्य-संग्रह के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया और उनपर डाक टिकट जारी किया.
कौसानी गांव के उनके घर को ‘सुमित्रानंदन पंत साहित्यिक वीथिका’ नामक संग्रहालय में परिणत किया गया है जहां उनकी व्यक्तिगत चीजों, प्रशस्ति पत्र, विभिन्न संग्रहों की पांडुलिपियों को सुरक्षित रखा गया है. संग्रहालय में उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष ‘पंत व्याख्यान माला’ का आयोजन किया जाता है.
प्रकृति पर उनकी ‘याद’ शीर्षक से कविता है-
बिदा हो गई सांझ, विनत मुख पर झीना आंचल धर,
मेरे एकाकी आंगन में मौन मधुर स्मृतियां भर!
वह केसरी दुकूल अभी भी फहरा रहा क्षितिज पर,
नव असाढ़ के मेघों से घिर रहा बराबर अंबर!
मैं बरामदे में लेटा, शैय्या पर, पीड़ित अवयव,
मन का साथी बना बादलों का विषाद है नीरव!
सक्रिय यह सकरुण विषाद, मेघों से उमड़ उमड़ कर
भावी के बहु स्वप्न, भाव बहु व्यथित कर रहे अंतर !
मुखर विरह दादुर पुकारता उत्कंठित भेकी को,
बर्हभार से मोर लुभाता मेघ-मुग्ध केकी को,
आलोकित हो उठता सुख से मेघों का नभ चंचल,
अंतरतम में एक मधुर स्मृति जग जग उठती प्रतिपल!
कम्पित करता वक्ष धरा का घन गभीर गर्जन स्वर,
भू पर ही आ गया उतर शत धाराओं में अंबर!
भीनी भीनी भाप सहज ही सांसों में घुल मिल कर
एक और भी मधुर गंध से हृदय दे रही है भर!
नव असाढ़ की संध्या में, मेघों के तम में कोमल,
पीड़ित एकाकी शय्या पर, शत भावों से विह्वल,
एक मधुरतम स्मृति पल भर विद्युत सी जल कर उज्ज्वल
याद दिलाती मुझे हृदय में रहती जो तुम निश्चल!
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1293ः जापान के कामाकुरा में भूकंप. 30 हजार लोगों की मौत.
1378ः बहमनी सुलतान दाऊद शाह की हत्या.
1421ः दिल्ली के पहले सैयद शासक खिज्र खान की मौत.
1609ः विलियम शेक्सपियर की कविताओं के पहले संग्रह का लंदन में प्रकाशन.
1784ः पीस ऑफ पेरिस संधि के तहत नीदरलैंड ने भारत और इंडोनेशिया में अपने कब्जे वाली कुछ जगहें ब्रिटेन को दे दीं.
1873ः सैन फ्रैंसिस्कों के कारोबारी लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को जींस का पेटेंट मिला.
1891ः थॉमस एडिसन के प्रोटोटाइप काइनेटोस्कोप को नेशनल फेडरेशन के सामने पहली बार सार्वजनिक रूप से पेश किया.
1902ः क्यूबा को अमेरिका से आजादी मिली.
1927ः सऊदी अरब को ब्रिटेन से आजादी मिली.
1965ः कमांडर एमएस कोहली के नेतृत्व में पहला भारतीय दल एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहा.
1965ः ब्रिटिश पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की अनुमति मिली.
1972ः इंदिरा गांधी ने दूसरे हावड़ा ब्रिज की आधारशिला रखी.
1990ः हबल स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष से पहली तस्वीरें भेजी.
1995ः रूस ने मानव रहित अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया.
1998ः मल्टीबैरल रॉकेट प्रणाली पिनाका का परीक्षण.
1999ः कुर्द विद्रोही नेता सेमडिम साकिक को मृत्युदंड की सजा.
2000ः फिजी में बंदूकधारियों के नेता जार्ज स्पेट ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
2001ः अफगानिस्तान में तालिबान ने हिन्दुओं की अलग पहचान के लिए ड्रेस कोड बनाया.
2002: पूर्वी तिमोर आजाद घोषित हुआ.
2003ः पाकिस्तान ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाया.
2004ः ताइवान में नवगठित सरकार ने शपथ ग्रहण की.
2004ः यूरोपीय संघ के बाद अमेरिका ने भी कृषि निर्यात सब्सिडी कम करने की घोषणा की.
2006ः चीन ने कहा ताइवान विश्व स्वास्थ्य संगठन की सदस्यता का पात्र नहीं.
2011ः भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मध्य प्रदेश के बीना में हजारों करोड़ रुपये की लागत से बनी ऑयल रिफाइनरी देश को समर्पित की.
2011ः झारखंड की पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला होने का गौरव हासिल करते हुए पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा.
2011ः कॉमनवेल्थ घोटाले में सीबीआई ने पहली चार्जशीट दायर की.
जन्म
1900ः प्रसिद्ध हिन्दी कवि सुमित्रानंदन पंत.
1941ः सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग.
1977ः भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा.
निधन
1766ः इंदौर के होल्कर वंश के प्रवर्तक मल्हारराव होल्कर.
1932ः भारत में क्रांतिकारी विचारों के जनक विपिन चन्द्र पाल.
1957ः आंध्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम.
1972ः ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि गयाप्रसाद शुक्ल ‘सनेही’.
2012ः प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान लीला दुबे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों को ख़ान यूनिस को खाली करने की चेतावनी दी
'आखिर ट्रंप के पास ऐसा कौन सा तरीका था, जो दोनों देश मान गए': मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
जेडीए की हाउसिंग स्कीम्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स! महज 7 दिन में हजारों आवेदन, जल्द करें अप्लाई, अंतिम तिथि पास
Digestive Health : रोटी खाने के 15 मिनट बाद खाएं ये खास बीज, पेट की सारी दिक्कतें होंगी छूमंतर
SM Trends: 19 मई, IPL 2025 के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल