फतेहपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को शौच के लिए गई युवती की नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है. जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड खोजबीन करने में जुटे हुए हैं.
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव की युवती खुशी दीक्षित (20) पुत्री बब्बू दीक्षित आज गांव के समीप नहर की ओर शौच के लिए गई थी. तब से वह घर वापस नहीं पहुंची. परिजन व ग्रामीण नहर की ओर पहुंचे तो देखा कि उसका लोटा वहीं पड़ा हुआ है. काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन की गई, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला. जिस पर नहर में डूबने की आशंका हुई. जिसके बाद से पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के अलावा राजस्व टीम भी खोजने का हर संभव कोशिश कर रही है. खबर लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चला.
लापता युवती के पिता बब्बू दीक्षित ने बताया कि उसकी पुत्री को कभी-कभी मिर्गी का दौरा आ जाता था. आशंका है कि मिर्गी का दौर आने के कारण वह नहर के गहरे पानी में डूब गई हो. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. अभी तक पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है.
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों की आशंका के आधार पर नहर में तलाश की, लेकिन अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. शीघ्र खोज लिया जायेगा.
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी का निधन, लंबे समय से कोमा में थे
Delhi: ट्रक के पिछले पहिये में फंसकर घिसटता रहा 8 साल का बच्चा, लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर भागा, दर्दनाक मौत
PMKSNY- PM किसान योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री हैं जरूरी, जानिए पूरी डिटेल्स
अरब सागर से उठा सीजन का पहला समुद्री तूफान चक्रवात शक्ति, रास्ते से लेकर रफ्तार तक, IMD ने की ये भविष्यवाणी
Rules Change- 1 अक्टूबर से बदल गए हैं गैस सिलेंडर से लेकर FD तक के नियम, जानिए पूरी डिटेल्स