जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एसीबी जयपुर नगर-प्रथम जयपुर टीम की ओर से आय से अधिक संपत्ति में दर्ज प्रकरण में एसोसिएट प्रोफेसर इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर रामअवतार मीणा के अन्य में लॉकर तलाशी में 560 ग्राम सोना मिला जो करीब 72 लाख का होना पाया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति में दर्ज प्रकरण में एसोसिएट प्रोफेसर इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के रामअवतार मीणा के विभिन्न ठिकानों पर सर्च की गई. जिसमें सर्च के दौरान लॉकर की चाबी मिली जिस पर एसीबी को शुक्रवार को Indian स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा इंदिरा गांधी नगर जयपुर में लॉकर की तलाशी ली गई . जिसमें 560 ग्राम सोना मिला . जिसकी वैल्यूएशन कराने पर वैल्यूअर ने 72 लाख रुपये कीमत बताई. एसोसिएट प्रोफेसर रामअवतार मीणा के अन्य निर्माणाधीन मकान की वैल्यूएशन करवाई जा रही है इसमें और अधिक संपत्ति के सामने आने की सम्भावना है. कार्रवाई जारी है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
तमिलनाडु सरकार ने दिवाली के बाद यात्रा को आसान बनाने के लिए 21 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की
बर्थडे स्पेशल : डेब्यू के दौरान ही धर्मेंद्र ने लगा दी थी सनी देओल की क्लास, रातभर कराते थे काम
सलमान, शाहरुख और आमिर ने एक साथ काम करने पर रखी शर्त, कहा कौन कर सकता हैं...
सीबीआई ने जेकेएलएफसी के सेक्शन ऑफिसर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
रोहित-कोहली वही खिलाड़ी, जिन्हें बचपन में अपना आदर्श मानता था : कप्तान गिल