राजगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विगत दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में छह आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से चोरी गए आभूषण, नकदी, मोटरसाइकल पार्टस, एलईडी, तेल के डिब्बे सहित अन्य सामान जब्त किया, जिनकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपये बताई गई है.
थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती ने sunday को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिछले दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में ग्राम नाहरदा मंदिर के समीप से घेराबंदी कर छह आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनमें लखन (22)पुत्र कंवरलाल मांेगिया निवासी कालाजी की बड़ली, संतराम (45) पुत्र भैरुलाल गुर्जर निवासी चांदपुरा, दुर्गेश(20)पुत्र मदनलाल,विष्णू(18)पुत्र कालू वर्मा, ललित (19)पुत्र गिरधारी वर्मा निवासी सेंदराजागीर थाना भोजपुर और गोपाल (20)पुत्र गोवर्धन वर्मा निवासी भोजपुर शामिल है. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार नकद, 70 हजार के चांदी के गहने, तीस हजार रुपए कीमत मोटरपार्टस, 26 हजार रुपए कीमती 13 तेल के डिब्बे, सोनी कंपनी की एलईडी और गुटखा पाउच बरामद किए, जिसकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपए है. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एएसआई पवनकुमार, प्रआर.जयसिंह मीणा, आर.राजीव गुर्जर, कमल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi