इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पाकिस्तान के Punjab प्रांत की राजधानी लाहौर में एक पुलिस उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) को डकैती के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने हाल ही में वायरल एक वीडियो क्लिप के आधार पर जांच कराई. जांच में पुष्टि होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस उप निरीक्षक पर लाहौर के शाहदरा में डाका डालने का आरोप है. पुलिस सूत्रों ने आरोपित की पहचान उप निरीक्षक अम्मार के रूप में की है. वह न्यू अनारकली थाना के ऑपरेशन विंग में तैनात था. 27 अक्टूबर को सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसे हिरासत में लिया गया था. इसमें वह नकाबपोश और हथियारों से लैस होकर शाहदरा के इस्लामिया कॉलोनी में एक स्थानीय व्यापारी के घर डकैतों के साथ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अम्मार को इमरान हैदर के घर से नकदी से भरा एक बैग छीनते हुए दिखाया गया है. जांचकर्ताओं ने कहा कि पीड़ित के घर चौथी बार डाका डाला गया. पीड़ित को कुल नुकसान 17 लाख रुपये से अधिक का हुआ. सबसे हालिया घटना 18 अक्टूबर को हुई. आरोपितों ने बंदूक के दम पर 477,000 रुपये लूट लिए.
वायरल क्लिप पर जनाक्रोश के बाद एसपी सिटी ने एक विशेष जांच दल का गठन किया. खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी के आधार पर टीम ने मस्ती गेट पुलिस की सहायता से बिना किसी प्रतिरोध के अम्मार को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे आगे की पूछताछ और साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीडी में स्थानांतरित कर दिया गया. उसके मोबाइल फोन, सर्विस हथियार और अन्य साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच चल रही है. उसके फरार साथी आदतन अपराधी हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

30 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: बड़ा ऑर्डर मिलने के बन रहे योग, पत्नी का भी मिलेगा पूरा साथ

Stocks to Buy: आज Adani Green Energy और Varun Beverages समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा

Delhi pollution News: दिल्ली प्रदूषण मुक्त बनाना है तो ये 7 उपाय अपना ले सरकार, यूरोप से सीखने की जरूरत

अपनेˈ बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए पारस पत्थर का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे﹒

अनुपम खेर ने अपने पिता की याद में मनाया जश्न, जानें क्यों




