जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। अलवर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा समेत कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है। निचले इलाकों में जलभराव, मकानों के गिरने और पुल-पुलियों के टूटने से हादसे सामने आए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।
अलवर जिले के रामगढ़ में शनिवार सुबह भारी बारिश से एक मकान ढह गया। हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्य मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और राहत दल ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अलवर शहर में बस स्टैंड के सामने मुख्य सड़क पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया। दुकानों और घरों में पानी घुस गया और कई गाड़ियां बंद हो गईं। दुकानदारों ने बताया कि नालों की सफाई नहीं होने से निकासी रुकी और हालात बिगड़े गए।
करौली जिले के बुगड़ार गांव में पुलिया पार करते समय 22 वर्षीय युवक वीरसिंह जाटव पानी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीण और राहत दल उसकी तलाश में जुटे हैं। जिले के सपोटरा और अमरवाड़ में तीन मकान बारिश की मार से ढह गए। कालीसिल बांध खतरे के स्तर से ऊपर बह रहा है। नदियों के उफान पर होने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। हिंडौन सिटी में भी झमाझम बारिश से बाजार और मुख्य इलाकों में जलभराव हो गया।
बूंदी जिले के नैनवां में पिछले 24 घंटों में 20 इंच (502 मिमी) बारिश दर्ज की गई। केशोरायपाटन में 310 मिमी, रायथल में 225 मिमी, इंद्रगढ़ में 181 मिमी और हिंडोली में 164 मिमी वर्षा दर्ज की गई। भारी बारिश और जलभराव के कारण RSCIT परीक्षा बूंदी के छह और कोटा के एक परीक्षा केंद्र पर स्थगित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थियों को अगली तिथि पर बैठने की अनुमति दी जाएगी।
बूंदी के कई इलाकों में पानी भरने से दुकानें और घर प्रभावित हुए हैं। देई-जेतपुर मार्ग पर सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। नैनवां और तालेड़ा के गांवों में हालात सामान्य से बाहर हैं। कोटा शहर में बूंदी रोड पर महावीर मिशन अस्पताल तक सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया। नालों के जाम होने से कई कॉलोनियों में पानी भर गया। विधायक कल्पना देवी ने नाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। टोंक के देवली में जयपुर-कोटा हाईवे पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही ठप हो गई। कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भी ट्रैफिक रोकना पड़ा। बूंदी जिले के लबान के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह जाने से कई ट्रेनें पास के स्टेशनों पर रोक दी गईं।
जयपुर में शनिवार सुबह से लगातार बारिश जारी रही। शाम 6 बजे तक जयपुर में 23 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं जयपुर जिले के चौमूं में सबसे सबसे ज्यादा 102 एमएम (4 इंच) बारिश दर्ज हुई। चौमूं उपखंड क्षेत्र में पुलिस थाने में पानी भर गया। रेनवाल रोड और पाच्यां वाली ढाणी अंडरपास जलमग्न होने से यातायात ठप रहा। आमेर महल जाने वाले रास्ते में दिल आराम बाग की दीवार गिर गई, जिससे वहां खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। शहर में सुभाष सर्किल के पास एक कार नाले में फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बीसलपुर बांध के 6 और कोटा बैराज के 2 गेट खोल दिए गए हैं। बारां जिले के रातई डैम से तेज बहाव जारी है। शाहाबाद क्षेत्र में सिरसा नदी की पुलिया पर भैंसें बह गईं। कई गांवों में खतरे की घंटी बज चुकी है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी के केशोरायपाटन पहुंचकर जलभराव से प्रभावित बस्तियों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी गांव में राहत कार्य में देरी न हो। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सवाई माधोपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। वहीं करौली से विधायक हंसराज मीणा ने लोगों से नदी-नालों और पुल-पुलियों से दूर रहने की अपील की।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पिछले दो सप्ताह से निष्क्रिय चल रहा मानसून अब सक्रिय हो गया है। मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में लौट आया है और मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर साइक्लोनिक सिस्टम स्थिर हो गया है। इसके कारण प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास