राजगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कालियाखेड़ी जोड़ के समीप sunday की रात दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, हादसे में एक बाइक चालक 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जो दीपावली का त्योहार मनाने अपने गांव रुपाहेड़ा जा रहा था. पुलिस ने Monday को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम कालियाखेड़ी जोड़ के समीप दो बाइकों की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई, हादसे में बाइक चालक 28 वर्षीय संजय पुत्र जगदीश बैरागी निवासी रुपाहेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद अन्य बाइक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि संजय बैरागी अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जिसका दो साल पहले विवाह हुआ था और उसका छह माह का एक बेटा है. हादसे की खबर लगते ही गांव में मातम छा गया, जिस घर में दीपावली का त्योहार मनाया जाना था, वहां शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
तेज रफ्तार कार की पेड़ से टक्कर, एक की मौत
तृणमूल नेता ने राहत शिविरों के बच्चों के साथ मनाया दीपोत्सव
NIACL ने जारी किए AO Mains 2025 के एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड
Keshav Maharaj ने 7 विकेट लेकर बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बने
PM Kisan Yojana: नवंबर के पहले हफ्ते में आएगी पीएम किसान योजना की किस्त; सामने आया अपडेट